Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

अब हमने हार के बाद वापसी करना सीख लिया है: कोच बिबियानो

Posted at: Aug 9 2018 2:32PM
thumb

नई दिल्ली। भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम के कोच बिबियानो फर्नांडिज ने जोर्डन के अम्मान में डब्ल्यूएएफएफ चैंपियनशिप में यमन को 3-0 से शिकस्त देकर अपना अभियान समाप्त करने के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने अब हार के बाद वापसी करना सीख लिया है। टूर्नामेंट में उन्होंने इराक पर ऐतिहासिक 1-0 से जीत दर्ज की जो देश की मौजूदा अंडर-16 एशियाई चैंपियन पर पहली जीत है। भारत ने टूर्नामेंट में चार मैचों में नौ अंक हासिल किए। फर्नांडिज ने कहा, हमने अब सीख लिया है कि वापसी कैसे करें और मैच कैसे जीते, विशेषकर हार के बाद। अब खिलाड़ियों का खुद पर भरोसा बढ़ रहा है। 
कोच ने कहा, हम चीन, थाईलैंड और मलेशिया में पिछले मैचों में अंत में गोल गंवा रहे थे। टीम अंत में गोल करने के लिए कड़ी मेहनत रही थी, लेकिन इस दौरे पर हमने मौकों को गोल में तब्दील किया और हम डिफेंड करने में भी सहज स्थिति में रहे और हमने खुद के खिलाफ गोल भी नहीं होने दिया। भारतीय टीम ने अपने चार मैचों में केवल दो गोल गंवाए और अन्य तीन मुकाबलों में एक भी गोल नहीं गंवाया।