Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छाए दादरी के कबड्डी खिलाड़ी

Posted at: Aug 10 2018 11:44AM
thumb

दादरी। सोनीपत के खरखौदा कस्बे में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिला दादरी की जूनियर कबड्डी लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। लड़कों की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि भारतीय ओलच्मक संघ उपाध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला ने शिरकत की।
खिलाड़ियों की जीत पर हरियाणा कबड्डी एसोसिएशन प्रधान विजय प्रकाश चीफ एवं मुख्य चयनकर्ता सुलतान सिंह ने खुशी जताई है। दादरी जिला कबड्डी एसोसिएशन प्रधान योगेश इमलोटा ने बताया कि इस स्पर्धा में पूरे हरियाणा से आए हुई टीमों ने हिस्सा लिया था। दादरी टीम ने प्री-क्वार्टर में पलवल के खिलाड़ियों को हराया। क्वार्टर फाइनल में गोहना की टीम को मात दी। सेमीफाइनल में पानीपत को हराया। खिताबी मुकाबला झज्जर की टीम के साथ हुआ। दादरी जिले की लड़किया सफल रही। अंत में फाइनल स्कोर 25-21 से दादरी की टीम ने झज्जर को हरा कर खिताब को अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम के जिला सचिव एवं कोच प्रवीन कालीरमना पिछले काफी समय से इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। कृष्ण डीपीई, दयाचंद ढिल्लों, जेपी छिल्लर, संदीप फौगाट, सतीश सांगवान, मेहरचंद अधिवक्ता, जयवीर रावलधी, रामकिशन पांडवान, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट विकास, अनूप डूडी, कोच जय सिांह, सरपंच रवि ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है।