Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

वियतनाम ओपन : अजय जयराम को रजत से करना पड़ा संतोष

Posted at: Aug 13 2018 11:19AM
thumb

हो ची मिन्ह सिटी। भारतीय शटलर अजय जयराम को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन हुस्तावितो से रविवार को लगातार गेमों में 14-21 10-21 से पराजित होकर वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। गैर वरीयता प्राप्त जयराम  सातवीं सीड जापान के यू इगाराशी को उलटफेर का शिकार बनाते हुए फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह अपनी लय को खिताबी मुकाबले में बरकरार नहीं रख पाए।
 विश्व में 93वीं रैंकिंग के जयराम 79वीं रैंकिंग के इंडोनेशिया के हुस्तावितो के सामने खास चुनौती नहीं पेश कर सके और मात्र 28 मिनट में पराजित हो गए। हुस्तावितो ने इससे पहले सेमीफाइनल में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ को हराया था। जयराम और हुस्तावितो के बीच इससे पहले करियर में पांच वर्ष पूर्व 2013 के थाईलैंड ओपन में मैच हुआ था और तब जयराम ने तीन गेमों के संघर्ष में 21-11,19-21, 21-9 से हुस्तावितो को मात दी थी।