Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 5-0 से जीतना सपना : जो रूट

Posted at: Aug 14 2018 2:18PM
thumb

मुंबई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त से उनकी टीम अहंकारी नहीं होगी, क्योंकि उनका सपना सीरीज को 5-0 से जीतना है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने पारी और 159 रनों से जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच तीन मैच और खेले जाने हैं।
कप्तान रूट ने कहा, 'हमने 2-0 से बढ़त लेकर अच्छा मंच तैयार कर लिया है। हालांकि, भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अभी तीन बड़े मैच और खेलने बाकी हैं और हमें इनमें अच्छा प्रदर्शन करना है।' रूट ने कहा, 'निश्चित तौर पर इस सीरीज को 5-0 से जीतना सपना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम अधिक आत्मनिर्भर या अहंकारी न हो जाएं। हमे आगे बढ़ना होगा। अभी यह सीरीज समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि अभी लंबा सफर तय करना है।'
बेहद प्रभावी गेंदबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन की तारीफों के पुल बांधते हुए रूट ने कहा कि यह तेज गेंदबाज विशेष है जो आयु बढ़ने के साथ बेहतर होता जा रहा है। लॉर्ड्स में 36 साल के एंडरसन इस मैदान पर 100 विकेट के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में आॅस्ट्रेलिया के महान ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं। एंडरसन के नाम पर 553 विकेट दर्ज हैं जो आॅस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज से 10 कम हैं।