Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

मुझे निजी कोच की जरूरत: विनेश फोगाट

Posted at: Aug 14 2018 2:21PM
thumb

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दो स्वर्ण जीत चुकी और पिछले एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट का मानना है कि यदि उन्हें निजी कोच मिल जाए तो वह अपने खेल में और सुधार कर सकती हैं और ओलंपिक पदक भी जीत सकती हैं। 
इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू होने जा रहे 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार 50 किग्रा वर्ग की पहलवान विनेश ने कहा, ‘हम लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन फिर भी छोटी छोटी कमियां रह जाती हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। हम अपने मुख्य कोच से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह किसी खिलाड़ी विशेष पर ध्यान दें।
विनेश ने कहा, ‘मुख्य कोच अच्छे हैं और सभी पहलवानों पर ध्यान देते हैं लेकिन वह किसी खिलाड़ी पर विशेष ध्यान नहीं दे सकते। यदि मुझे कोई निजी कोच मिले जो 24 घंटे मुझपर नजर रख सके, मेरी गलतियों को पकड़ सकें, तो जो कमियां दूर करने में साल लगता है वह मैं एक महीने में दूर कर सकती हूं। इससे न केवल मेरे खेल में सुधार आयेगा बल्कि मैं ओलंपिक पदक भी जीत सकती हूं।’