Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रुपया 27 पैसे टूटकर 70.16 रुपए प्रति डॉलर पर

Posted at: Aug 16 2018 6:53PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने के बावजूद गुरूवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा सर्वकालिक निचले स्तर 70.40 रुपए तक लुढ़कने के बाद अंत में 27 पैसे की गिरावट लेकर 70.16 रुपए प्रति डॉलर रही। पिछले सत्र में रुपया सत्र के दौरान 70.09 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतर गया था और अंत में दो पैसे की मजबूती लेकर 69.89 रुपए प्रति डॉलर रहा था। गुरूवार को शुरूआती कारोबार में भी रुपया पर दबाव बना और यह 35 पैसे फिसलकर 70.24 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।

पहले चरण में यह ही सर्वकालिक न्यूनतम स्तर 70.40 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी कमजोरी के बल पर इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 70.14 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक मजबूत हुआ और अंत में पिछले सत्र की तुलना में 27 पैसे की गिरावट लेकर 70.16 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। रुपए की गिरावट की वजह से वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार भी गिरावट लेकर बंद हुए।