Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

देश

अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड जबीर मोती लंदन से गिरफ्तार

Posted at: Aug 19 2018 11:50AM
thumb

नई दिल्ली। अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड कहे जाने वाले जबीर मोती को लंदन की चारिंग क्रॉस पुलिस ने हिल्‍टन होटल से गिरफ्तार करके उसे बाद में कोर्ट में पेश किया गया है। मोती के पास से एक पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। गौरतलब है कि जबीर मोती दाऊद का सबसे खास माना जाता है और वह ब्रिटेन, यूएई और बाकी देशों में दाऊद का कामकाज संभालने के साथ उसका हिसाब-किताब भी देखता था। मोती के पास पाकिस्‍तान की नागरिकता है और दाऊद की बीवी महजबीं भी उस पर काफी भरोसा करती हैं।
बता दें कि मोती पर ड्रग्‍स तस्‍करी, फिरौती और अन्‍य अपराधों में शामिल रहने का आरोप है,भारत ने भी मोती को गिरफ्तार करने की अपील की थी। दाऊद अभी पाकिस्‍तान के कराची में क्लिफ्टन इलाके में रहता है। जानकारी के मुताबिक, दाऊद के निवेश से जो भी कमाई होती है उसे आतंकी संगठनों के काम के लिए दिया जाता है। दाऊद के लिए मोती नकली भारतीय करंसी, अवैध हथियार सप्‍लाई और प्रॉपर्टी के धंधे का काम भी संभालता था। दाऊद के परिवार को ब्रिटेन ले जाने के लिए उसने काम किया था।