Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के व्यक्तिगत मृत्यु दावा भुगतान अनुपात में वृद्धि

Posted at: Sep 18 2018 11:31AM
thumb

नई दिल्ली। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. ने बीते वर्ष के लिए मृत्यु दावों के भुगतान की जानकारी घोषित की है। कंपनी द्वारा 10152 व्यक्तिगत मृत्यु दावों के लिए रु. 353 करोड़ का भुगतान किया गया है। इस तरह वित्त वर्ष 17-18 में कंपनी का दावा भुगतान अनुपात 98.26 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 16-17 के मुकाबले इस अनुपात में आगे बढ़ोत्तरी हुई है, जब कंपनी को प्राप्त हुए कुल व्यक्तिगत मृत्यु दावों के लिए 97.81 फीसदी का भुगतान किया गया था। वित्त वर्ष 17-18 में सिर्फ 178 मृत्यु दावे खारिज किए गए और वित्त वर्ष की समाप्ति तक सिर्फ 2 मामले निपटारे के लिए लंबित थे।
वित्त वर्ष 2016-17 के लिए जनवरी 2018 में जारी की गई आईआरडीएआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उल्लेखित वित्त वर्ष में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का व्यक्तिगत मृत्यु दावा भुगतान अनुपात बेहतरीन रहा है। इसके साथ ही मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पिछले 4 वर्षों में यानि वित्त वर्ष 14-15 से लेकर वित्त वर्ष 17-18 तक लगातार मजबूत दावा भुगतान अनुपात बनाए रखने वाली कंपनी बनी है।  इस उपलब्ध पर बोलते हुए वी. विश्वानंद सीनियर डायरेक्टर एवं सीओओ मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कहा मैक्स लाइफ के विजन, मिशन और सिद्धातों के अनुरूप हमने अपना दावा भुगतान सिद्धांत सबसे निष्पक्ष तेज और सुविधाजनक बनाने का लक्ष्य रखा है।