Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

एशिया कप : भारत ने हांगकांग को 26 रन से हराया

Posted at: Sep 19 2018 11:07AM
thumb

दुबई। दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के चौथे और ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 26 रनों से हराकर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद 50 ओवरों में 259/8 का स्कोर ही बना सकी। शिखर धवन (127) को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। हांगकांग की टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की तरफ से बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद (222वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया। भारत को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर ठीक ठाक शुरुआत दी, लेकिन आठवें ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगभग ढाई साल बाद भारत के लिए पहला मैच खेल रहे अम्बाती रायडू ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई और अपना सातवां अर्धशतक भी पूरा किया।
30वें ओवर में रायडू (60) के आउट होने के बाद शिखर धवन ने अपना 14वां शतक पूरा किया और दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। 40 ओवर में भारत का स्कोर 237/2 था, लेकिन इसके बाद हांगकांग के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और 43वें ओवर में स्कोर 248/5 हो गया।