Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

वाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी - जल्‍द आएंगे ये दो नए फीचर

Posted at: Sep 19 2018 11:10AM
thumb

नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप वाट्सएप अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए बदलाव कर रहा है।  अब वाट्सएप दो नए फीचर लाने वाला है। इन फीचर्स के नाम स्वाइप टू रिप्लाई और न्यू डार्क मोड हैं। वाट्सएप का पहला अपडेट स्वाइप टू रिप्लाई फिलहाल आईओएस पर मौजूद है और जल्द ही यह एंड्राइड पर आ जाएगा। 
स्वाइप टू रिप्लाई एक सिंपल फीचर है, जिसमें यूजर मोबाइल पर आए हुए मैसेज को दाहिनी ओर स्वाइप करके उसका जवाब दे सकता है। यह एंड्राइड फोन में मिल रही मौजूदा व्यवस्था से कहीं तेज है।  फिलहाल, एंड्राइड फोन में वाट्सएप मैसेज का जवाब देने के लिए मैसेज को लंबे समय तक दबाना पड़ता है, इसके बाद जवाब देने का आॅप्शन आता है। वाट्सएप का दूसरा फीचर न्यू डार्क मोड अपडेट है। ट्वीटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर यह फीचर पहले ही आ चुका है। वाट्सएप पर यह मोड इससे अलग नहीं होगा।
न्यू डार्क मोड में प्लेटफॉर्म ग्रे (भूरा) कलर का हो जाता है। यह फीचर उस समय खासतौर पर उपयोगी होता है, जबकि आप ट्वीटर और यूट्यूब का डार्क में इस्तेमाल करते हैं। वाट्सएप अब इन फीचर्स को अपने मैसेजिंग ऐप में लाने पर फोकस कर रहा है। हालांकि, अभी ये फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन, बीटा बिल्ट के चुनिंदा यूजर्स इन फीचर को देख सकेंगे। इन फीचर्स के बारे में सबसे पहले बा बीटा इन्फो ने रिपोर्ट किया है, जो कि वाट्सएप और इसके बीटा वर्जन पर आने वाले सभी अपडेट्स का भरोसेमंद स्रोत है। ऐसे में आपको जल्द ही ये सारे फीचर वाट्सएप में मिलेंगे। 
बीटा वर्जन में अपडेट
इसके अलावा वाट्सएप आईओएस में बीटा वर्जन में एक दूसरा अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट के तहत अगर आप किसी ग्रुप में है तो ग्रुप के शुरुआती 10 सदस्यों को ही देख पाएंगे। बाकी के लिए आप ग्रुप के सदस्यों की संख्या को देख पाएंगे।