Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार आठ सप्ताह के निचले स्तर पर

Posted at: Sep 19 2018 6:18PM
thumb

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आने और कच्चे तेल की कीमतें उच्च स्तर पर होने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.45 अंक यानी 0.45 प्रतिशत लुढ़ककर 37,121.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.55 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट में 11,234.35 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का करीब आठ सप्ताह का निचला स्तर है।

एफएमसीजी, वित्त और रियलिटी समूहों पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। वहीं, धातु समूह की कंपनियों में लिवाली ने बाजार की गिरावट सीमित रखी। सेंसेक्स में इडसइंड बैंक का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा टूट गया। मारुति सुजुकी के शेयर सवा दो प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक के डेढ़ फीसदी से अधिक लुढ़के।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर सेंसेक्स 142.16 अंक चढ़कर 37,432.93 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में 37,530.63 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। दोपहर बाद तक हरे निशान में रहने के बाद बाजार पर बिकवाली हावी हो गयी। कारोबार के दौरान 37,062.69 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 169.45 अंक नीचे 37,121.22 अंक पर बंद हुआ। यह 26 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 14 के हरे निशान में रहे।