Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

हाथरस में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड,चार गिरफ्तार

Posted at: Sep 19 2018 9:58PM
thumb

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस के सिकन्द्रराऊरू क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास काफी अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस के आधाकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मंगलवार की रात पुरदिलनगर रोड व रेलवे लाइन के मध्य मुठभेड़ के दौरान चार तस्करो को गिरफ्तार किया गया तथा प्रेमपाल मौके से भागनें में सफल हो गया। गिरफ्तार तस्करों से 22 तमंचे देशी 315 बोर, एक रायफल देशी 315 बोर, एक पोनिया देशी 315 बोर, एक एसबीबीएल गन देशी 12 बोर, एक अधबना तमंचा देशी 315 बोर, 06 तमंचों की बनी हुई

बाडी एवं शस्त्रों के पार्ट व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार लोगों में नेम ंिसह,संजय कुमार, राधेश्याम एवं शांति स्वरूप शामिल है और सभी हाथरस जिले के गांव कटाई के निवासी है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उनके गैंग का सरगना प्रेमपाल निवासी नगला उदैया हाथरस है जो थाना हसायन का हिस्ट्रीशीटर है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। बने हुए शस्त्रों को आसपास के जिलो में बेंचना बताया है जिसके सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।