Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

प्रदूषण का प्रकोप : बारिश थमते ही दिल्‍ली में प्रदूषण तीन गुना बढ़ा

Posted at: Sep 21 2018 11:30AM
thumb

नई दिल्ली। राजधानी में पिछले 11 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण हवाओं में प्रदूषण की मात्रा तीन गुना बढ़ गई है। दिल्ली में 9 सितंबर के बाद से बारिश नहीं हुई है। लगातार बारिश से 9 सितंबर की रात 8 बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम-10 का स्तर 50 था, जबकि बारिश नहीं होने से बुधवार दिन में 3:30 बजे पीएम-10 का स्तर 172.7 तक पहुंच गया।  
डेढ़ महीने में पहली बार हवा में पीएम-10 का स्तर 180 के करीब पहुंच रहा है। इससे पहले 6 अगस्त की शाम 5 बजे हवा में प्रदूषण का स्तर 185.1 पर पहुंच गया था। लेकिन, बाद में राजधानी में रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते हवा में प्रदूषण पूरी तरह से साफ हो गया था। 
खासतौर पर सितंबर के शुरूआती नौ दिनों में हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही। जबकि, 9 सितंबर के बाद से बंद हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में फिर से इजाफा होता जा रहा है। हवा में घुले छोटे प्रदूषक कण यानी पीएम-2.5 की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। 11 सितंबर की सुबह 6 बजे जहां हवा में पीएम-2.5 की मात्रा 28.8 थी, वहीं बुधवार शाम 4 बजे इसकी मात्रा 63.9 के स्तर पर पहुंच गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश होने के अनुमान के चलते राजधानी में प्रदूषण की मात्रा कम हो सकती है।
सितंबर की शुरूआत में रिकॉर्ड बारिश 
सितंबर में दिल्ली में 125.1 मिलीमीटर बारिश सामान्य मानी जाती है। जबकि, सितंबर के शुरूआती आठ दिनों में ही राजधानी में 173.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह सात साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले वर्ष 2011 में 225.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है। शनिवार को फिर बारिश हो सकती है। बुधवार को मौसम विभाग के सफदरजंग केन्द्र में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।