Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

महाराष्ट्र

नांदेड में डेंगू के 144 मरीज पाए गए

Posted at: Sep 22 2018 9:28PM
thumb

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में नांदेड सरकारी अस्पताल में 144 मरीज में डेंगू के लक्षण पाये गए हैं। सरकारी अस्प्ताल के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक जनवरी से 31 अगस्त के बीच सर्वे के अनुसार नांदेड जिला के 15 तहसील में 144 मरीज में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। इनमें से शहर के 30 लोगों में भी डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। डाक्टर शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए एक अलग से वार्ड बनाया गया है ताकि किसी अन्य को समस्या नहीं हो।

डेंगू की फैलती बीमारी के लिए नांदेड-वाघला नगर पालिका पर आरोप लगाया जा रहा है। नगर पालिका साफ सफाई का ध्यान नहीं दे रही है और जल आपूर्ति करने वाले पाइप से जहां पानी का रिसाव उसकी भी मरम्मत नहीं की जा रही है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि जो मरीज संदिग्ध डेंगू बीमारी से पीडित हैं, वे ठीक हो जायेंगे लेकिन बीमारी को फैलने से रोका जाय। नगरपालिका बीमारी के रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव कर रहे हैं ताकि डेंगू वाले मच्छर पनपने नहीं पाएं।