Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

मध्य प्रदेश

शिवराज करेंगे आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम का शुभारंभ

Posted at: Sep 22 2018 9:39PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आयुष्मान मध्यप्रदेश 'निरामयम' योजना का शुभारंभ करेंगे। चौहान के मुख्य आतिथ्य और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समारोह प्रात: 11 बजे यहां विधानसभा भवन में होगा। योजना में प्रदेश के एक करोड़ 37 लाख लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी। योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना में चिन्हित लोगों को लाभ मिलेगा।

मध्यप्रदेश में समग्र और संबल हितग्राहियों को भी इसका लाभ मिलेगा। करीब 1400 बीमारियों का निर्धारित पैकेज के अनुसार इलाज होगा। प्रदेश में लगभग ढाई सौ निजी एवं शासकीय अस्पतालों को योजना में चिन्हित किया जा चुका है। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद आलोक संजर और मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।