Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई

Posted at: Sep 23 2018 5:36PM
thumb

गरियाबंद। छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले में प्रशासन ने अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। जिला आबकारी विभाग के दस्ते ने कल ओडिशा से सटे मैनपुरी क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की और 13 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। ये सभी लोग कच्ची शराब और महुआ शराब अवैध रूप से बनाने और बेचने में लिप्त थे। आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में 13 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई। आरोपियों के पास से 100 किलो महुआ, 11 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने का अन्य सामान जब्त हुआ।