Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

आनलाइन कंपनी के जरिए मोबाइल खरीदी में धोखाधडी करने वाला धराया

Posted at: Sep 23 2018 5:48PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की अपराध शाखा पुलिस ने एक आनलाइन कंपनी के जरिए मोबाइल की खरीददारी में धोखाधडी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा पुलिस सूत्रों के अनुसार शाजापुर के रहने वाले विजय चौधरी ने एक आनलाइन कंपनी के माध्यम से अपना मोबाइल बेचने के लिए कंपनी में विज्ञापन डाला। इसके बाद प्रतीक दाहिया नामक एक युवक ने उनसे संपर्क किया और फर्जी एनएफटी के जरिए राशि अदा करने की बात कह कर मोबाइल ले लिया।

जब विजय के खाते में मोबाइल की रकम साढे हजार रुपए नहीं पहुंची तो उन्होंने उससे फोन पर बात की। काफी समय तक युवक विजय को गुमराह करता रहा। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत अपराध शाखा पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी को धरदबोचा गया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने के साथ ही उसके इस कार्य में सहयोग करने वाले दो साथियों के नाम भी बताए। आरोपी ने बताया कि उसने इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।