Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

झाबुआ में भारी बारिश, नदी नाले उफान पर

Posted at: Sep 23 2018 5:57PM
thumb

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में भारी बारिश के चलते सभी प्रमुख नदिया और नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं जिले के पारा में कई निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गयी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पडा। पिछले चौबीस घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते जिले की अनास, लाडकी, पंम्पावती, पदमावती, माही, नौगावां सहित सभी नदी नाले उफान पर बह रहे है। चारो और पानी ही पानी हो गया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों के सडक संपर्क टूट गए हैं।

जिला प्रशासन ने तत्काल रूप से सभी जगह अलर्ट रहने और लोगों को असुविधा नहीं हो इसके लिये इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। भू अभिलेख के अनुसार झाबुआ में पिछले चौबिस घंटों में सर्वाधिक 190 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि रामा में 135.8, थांदला में 98.2, पेटलावद में 65.2, रानापुर में 105, मेघनगर में 150 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। जिले में इस साल आज दिनांक तक कुल औसत वर्षा 765.1 मिलीमीटर से अधिक दर्ज की जा चुकी है। जबकि जिले में कुल औसत वर्षा 773.4 मिलीमीटर की आवश्यकता होती है।