Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

गलत मुकदमा दर्ज कराने के आरोप पर पुलिस ने शुरु की जांच

Posted at: Sep 23 2018 6:12PM
thumb

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज हुए एक मुकदमे में आरोपी बनाए गए लोगों ने अपने खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने की शिकायत की है। आरोपी पक्ष की ओर से पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक खन्ना ने बताया कि आरोपी ने उस पर गलत मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाया है, मामले में केस डायरी मंगाकर जांच की जाएगी। कानून के हिसाब से आगे की कार्यवाही होगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मातगुवां थाने में लक्षमन सिंह और भंवर राजा नामक दो लोगों के खिलाफ इस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ बिना किसी जांच के झूठा मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिन से इस अधिनियम को लेकर तीव्र विरोध हो रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा था कि मध्यप्रदेश में इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं होगा और बिना जांच के कोई गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।