Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

बारिश से नीमच में जनजीवन प्रभावित

Posted at: Sep 23 2018 7:25PM
thumb

नीमच। पिछले दो दिनों से निरन्तर जारी बारिश के चलते मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय नीमच में आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। जिला प्रशासन की ओर से सहयोग किया जा रहा है। जिले में बारिश का औसत 33 इंच है। इस सीजन में जिले में 38 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। नीमच क्षेत्र में तो बारिश 45 इंच के पार पहुँच गई है। दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश आ रही है, जिससे नगर के इर्द-गिर्द बहने वाले नाले उफान पर बह रहे हैं

और सड़कों तथा घरों में पानी भर गया है। नगर की अम्बेडकर, एकता और पुलिस कालोनी के अलावा कई निचली बस्तियों में पानी घुस जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिल कर लोगों को जरूरत की सामग्री वितरित करने के प्रबंध किए है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग भी अवरुद्ध हुए है। फसलों को 35 प्रतिशत से अधिक नुकसानी किसान बता रहे है।