Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की मर्सिडीज कार

Posted at: Sep 29 2018 10:30AM
thumb

सूरत। दिवाली के बोनस के रूप में अपने कर्मचारियों को सैकड़ों कार, फ्लैट और जूलरी देकर दुनिया को चौंकाने वाले हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया एकबार फिर खबरों में हैं। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन ढोलकिया इस बार अपने तीन कर्मचारियों को (जिन्होंने नौकरी के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं) मसेर्डीज बेंज गिफ्ट की हैं। कार की चाबियां गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों से कर्मचारियों को दिलाई गईं। 1 करोड़ रुपए की कीमत की जीएल फॉर्मेटिक मॉडल वाली कारें बतौर सरप्राइज गिफ्ट दी गई हैं। 
 
निलेश जाड़ा (40), मुकेश चांदपारा (38) और महेश चांदपारा (43) जिन्होंने शुरूआती दौर में कंपनी जॉइन की थी और प्रबंधन समेत कई विभागों की देखभाल की, उन्हें यह उपहार दिया जाएगा। ढोलकिया ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स आॅफ इंडिया को बताया, 'ये तीनों जब कंपनी में आए थे तो इनकी उम्र तकरीबन 13 या 15 वर्ष की थी। इन्होंने सीखने की शुरुआत डायमंड कटिंग और उसे पॉलिश करने से की थी और अब ये अपने कामों के महारथी ही नहीं बल्कि बहुत वरिष्ठ भी हैं और हमारी कंपनी के भरोसेमंद लोगों में से हैं।' 

यह कहते हैं कर्मचारी 
मसेर्डीज कार की चाबियां मिलने के बाद जाड़ा कहते हैं, 'यह उपहार इस बात का सर्टिफिकेट है कि मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं। जब आप अपना काम ईमानदारी और शिद्दत के साथ करते हैं तो आपको एक बेहतर परिणाम मिलता है और यह इस बात का उदाहरण है।' फिलहाल इनोवा से चलने वाले जाड़ा कहते हैं, 'मेरे मालिक देने पर यकीन करते हैं न कि कुछ पाने में।' 
 
सालाना 6000 करोड़ रुपये का है टर्न ओवर 
बता दें कि सावजी उस वक्त पूरे देश में चर्चित हो गए थे जब उन्होंने 2014 में दिवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे। वहीं, 2016 में दिवाली से पहले कर्मचारियों में 1260 कारें और 400 फ्लैट बांटे थे। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स में तकरीबन 5500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये का है।