Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

क्वार्टरफाइनल में हारे मरे, चाइना ओपन से भी हटे

Posted at: Sep 29 2018 7:43PM
thumb

बींजिग। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे शेनझेन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपना मुकाबला गंवा बैठे जिसके बाद उन्होंने चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से भी हटने की घोषणा कर दी है। 31 साल के मरे जनवरी में अपनी सर्जरी के बाद से ही फिटनेस वापिस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार मरे को एड़ी में भी हल्की चोट लगी है। शनिवार को चाइना ओपन का ड्रॉ निकाला गया जिसमें मरे का नाम शामिल नहीं किया गया। 

इस वर्ष होने वाले चाइना ओपन को पूर्व नंबर वन मरे के हटने से झटका लगा है क्योंकि इससे पहले विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी टूर्नामेंट से हट गए थे जबकि चोट के कारण राफेल नडाल चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। वहीं रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स भी चाइना ओपन में नहीं खेल रहे हैं। खराब फार्म के कारण विश्व में 311वीं रैंकिंग पर गिर चुके मरे का इसी के साथ यह सत्र भी समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा," मेरे लिए इस वर्ष का यह आखिरी मैच था क्योंकि मेरे शरीर और फिटनेस को देखते हुये मैं ध्यान से ही अपने टूर्नामेंटों का चयन कर रहा हूं।" शेनझेन पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में मरे को स्पेन के फर्नांडो वरदास्को ने 6-4, 6-4 से हराया।