Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट

Posted at: Oct 1 2018 10:35AM
thumb

नई दिल्ली। महीने के नई शुरूआत के साथ शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ सेंसेक्स 36,150 के पास नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 10,900 के नीचे फिसल गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। 
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। 
 
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी लुढ़का है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 36,120 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 63 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 10,868 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 
मार्केट की शुरुआत में बंधन बैंक (19 प्रतिशत), कोटक बैंक (8 प्रतिशत) आदि में शुरुआती घाटा देखने को मिला। दूसरी तरफ शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिली। इसमें इन्फोसिस, टीसीएस के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा एक्सिस बैक, एयरटेल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटरकॉप, टाटा स्टील आदि में गिरावट देखने को मिली। दूसरी तरफ आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट, एचडीएफसी, एनटीपीसी के शेयर अच्छा कर रहे थे।