Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में मचा कोहराम - दो फीसदी से अधिक की गिरावट

Posted at: Oct 4 2018 6:11PM
thumb

मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में जारी उफान से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही जिससे शेयर बाजार दो फीसदी से अधिक लुढ़क गये। तेल एवं गैस क्षेत्र तथा ऊर्जा समूह सहित सभी 20 समूहों में हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 806.47 अंक लुढ़ककर तीन माह के निचले स्तर 35,169.16 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 2.59 अंक टूटकर 10,599.25 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और रुपये के लुढ़कने के दबाव में सेंसेक्स गिरावट के साथ 35,820.53 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। पूरे दिन बाजार पर नकारात्मक धारणा हावी रही। डॉलर की तुलना में रुपये के 73.81 रुपये प्रति डॉलर तक टूट जाने से निवेशकों का उत्साह पूरी तरह ठंडा रहा। कई उपायों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 86 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा जिससे चालू खाता घाटा बढ़ने की आशंका तीव्र रही। दस साल के बांड का यील्ड भी बढ़त में रहा।