Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

यूएस ओपन : सेमीफाइनल में पहुंची नाओमी ओसाका

Posted at: Oct 5 2018 5:18PM
thumb

बीजिंग। यूएस ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने एक सेट पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए चीन की घरेलू खिलाड़ी झांग शुआई को 3-6, 6-4, 7-5 से हराकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओसाका इसी के साथ चाइना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं। हाल ही में यूएस ओपन में सेरेना विलियम्स को हराकर चैंपियन बनी ओसाका ने क्वार्टरफाइनल मैच में झांग के खिलाफ 66 बेजा भूलें कीं लेकिन मैराथन संघर्ष और पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने दो घंटे 33 मिनट में जीत अपने नाम कर ली।
20 वर्षीय खिलाड़ी की इस सत्र में यह छठी क्वार्टरफाइनल जीत है। आठवीं सीड खिलाड़ी ने मैच में 51 विनर्स और नौ एस लगाए तथा छह बार झांग की सर्विस ब्रेक की। वह अब अगले मुकाबले में एनास्तासिया सेवासोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-3, 7-6 से हराया। इसके अलावा आरिना सबालेंको ने फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया को तीन सेटों में 5-7, 7-6, 6-0 से पराजित सेमीफाइनल में पहुंच गई।