Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

गरबा के पारंपरिक परिधान में वैरिएशन

Posted at: Oct 10 2018 11:19AM
thumb

त्योहारों पर बच्चों और युवाओं के लिए ड्रेस के कलेक्शन बाजार में आते हैं, जो उस त्योहार की मौज-मस्ती को दोगुना कर देते हैं। गुजरात का प्रसिद्ध गरबा नवरात्र के दौरान पूरे देश को पूरे नौ दिनों तक रंग देता है, लेकिन जब ये पारंपरिक गुजराती गरबा परिधान पहनकर करते हैं तो मजा कुछ और ही होता है। शहर की गरबा स्पेशलिस्ट ड्रेस डिजाइनर कहती हैं इस त्योहार पर स्त्री-पुरुष दोनों ही पारंपरिक व फैशनेबल गरबा परिधान पहनकर, सज-धजकर गरबा नृत्य करने जाते हैं इसलिए इस दौरान दोनों की पोशाकें भी खास होती हैं, जो स्पेशल गरबा नृत्य के लिए ही डिजाइन की जाती हैं। 
पुरुषों के लिए खास केड़िया
ड्रेस डिजाइनर्स दीप्ति जैन कहती हैं कि गरबों में पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला परिधान गुजराती में केड़िया कहलाता है। इसमें छोटा घेर-घूमर कुर्ता, धोती और रंग-बिरंगी पगड़ी होती है। पगड़ी में इस बार खास वैरिएशन हैं, जिस पर सुंदर कशीदाकारी की गई है, वहीं कुछ पर गोटा वर्क की डिमांड है। गुजरात का पारंपरिक मिरर वर्क जिसे चिपकाया नहीं, बल्कि रंग-बिरंगे धागों से टांका जाता है। इन सभी को शामिल करते हुए इस बार पुरुषों के परिधान में डबल, ट्रिपल लेयर शामिल की गई है। रंग-बिरंगे परिधान के एक सेट में करीब 10 पीस हैं। वहीं, केड़िया पर किए जाने वाले वर्क में मोर, कलश, गरबा खेलते हुए स्त्री-पुरुष के वर्क आपको देखने को मिलेंगे। ये सभी एक विशेष गरबा परिधान का रूप लेते हैं।  
फेब्रिक ज्वेलरी  
चणिया-चोली हो या साड़ी, सभी पर ज्वेलरी की मेचिंग ऐसी हो, जो बिल्कुल अलग नजर आए। अब तक सिल्वर, एथनिक गोल्ड, कुंदन या पोलकी पैटर्न का प्रयोग किया जा रहा था, परंतु इस बार फेब्रिक ज्वेलरी का प्रयोग हो रहा है, जो ड्रेस के अनुसार ही होती है। इसके साथ ही मेटल और सीप में ईयररिंग्स, वेस्ट बेल्ट, आर्म बैंड्स, बैंगल्स, नेकलेस और मांग टीका इन सभी के साथ नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं।
महिलाओं के लिए चणिया-चोली 
दीप्ति ने बताया कि महिलाओं के लिए इस बार खास शिफॉन, जॉर्जट और क्रेप में चणिया-चोली की अधिक डिमांड है। इनमें स्पार्कल के साथ मिरर वर्क और गोटा वर्क, काठिया वर्क का प्रयोग हो रहा है। इस बार ये मल्टी कलर्स डेÑसेस एक डिफरेंट लुक दे रही हैं, रामलीला और पद्मावती के परिधान की डिमांड भी है। इन चणिया-चोली के साथ ही हाथ में बांधने का हथलग, पैर लग, बाजूबंद के विभिन्न वैरिएशन उपलब्ध हैं। इसमें काठिया वर्क का खास तरह से प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार एक सेट में महिलाओं के लिए 8 पीस शामिल हैं। वहीं, इनमें डबल-ट्रिपल लेयर में ये परिधान और भी आकर्षण का केंद्र हैं। 
लांग हेयर और शार्ट हेयर में लोग हेयर स्टाइल बनाने के लिए कन्फ्यूज हो जाते हैं। इसे मिटाने के लिए हेयर स्टाइल एक्सपर्ट द्वारा आपको लांग और शार्ट हेयर संबंधित कुछ यूनिक हेयर स्टाइल आइडिया देंगे, जो आपको परफेक्ट लुक देंगे। 
फ्लॉवर्स एसेसरीज 
1. अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप फ्रेंच चोटी बनाकर उसमें फ्लॉवर्स वाली एसेसरीज लगा सकती हैं, जो मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इससे आप अपनी हेयर स्टाइल को प्रिंसेस की तरह दिखा सकती हैं। 
2. सिल्क ब्रेड विथ एसेसरीज- सिल्क ब्रेड यानी चोटी बनाकर उन्हें सिल्वर या पर्ल स्टोन वाली मल्टी हेयर एसेसरीज से यूनिक दिखाएं। 
3. यदि आपके बाल छोटे हैं और आप समझ नहीं पा रहीं कि क्या हेयर स्टाइल दें, तो आप आर्टिफिशियल के साथ फ्लोरेल लुक दे सकती हैं। 
4. क्राउन की तरह फ्रंट ब्रेड, यानी चोटी बनाएं। फिर नीचे वाले हेयर की फिशटेल बनाकर उन्हें फूलों के साथ गॉर्जियस लुक दें।