Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

यूथ ओलंपिक : बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में में पहुंचे शटलर लक्ष्य सेन

Posted at: Oct 12 2018 4:04PM
thumb

ब्यूनस। भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने यहां चल रहे यूथ ओलंपिक में पुरूष एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जिसके साथ ही उन्होंने देश के लिये भी एक पदक भी पक्का कर लिया है। लक्ष्य ने पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल मैच में दूसरी सीड कोडाई नारोका को तीन गेमों में 14-21, 21-15, 24-22 से पराजित किया। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिये इन खेलों में सातवां पदक भी पक्का कर लिया।
हालांकि लक्ष्य को शुरूआत में ही काफी संघर्ष करना पड़ गया और पहले गेम में वह 14-21 से पराजित हो गये लेकिन दूसरे गेम से उन्होंने अपनी लय कायम रखी। उन्होंने निर्णायक गेम में भी दो बार बढ़त गंवायी और अंतत: 75 मिनट तक चले मैच में मैच प्वांइट बचाने के साथ ही जीत अपने नाम की। 
सेन ने तीसरे गेम में 11-0 की एकतरफा बढ़त बनाई लेकिन नरोका ने लंबी रैली खेलते हुये वापसी की। भारतीय शटलर ने एक समय 18-8 की बढ़त बनाई लेकिन जापानी खिलाड़ी ने फिर 19-19 पर बराबरी कर मैच को रोमांचक बना दिया। सेन ने दो मैच प्वांइट बचाये और तीसरे मैच प्वांइट पर 24-22 से गेम और मैच जीता। सेन अब सेमीफाइनल में पांचवीं सीड चीन के शिफेंग ली से भिड़ेंगे। यह भारत का यूथ ओलंपिक में दूसरा पदक है। इससे पहले वर्ष 2010 में एच एस प्रणय ने सिंगापुर में रजत पदक जीता था।