Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

उमेश यादव ने टेस्‍ट में किया कमाल - रिकाॅर्ड बुक में दर्ज कराया नाम

Posted at: Oct 14 2018 5:16PM
thumb

हैदराबाद। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को मेहमान टीम की दूसरी पारी के आखिरी विकेट के साथ एक मैच में पहली बार 10 विकेट की खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली तथा घरेलू मैदान पर ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज भी बन गए।
30 वर्षीय उमेश ने करियर के 40वें मैच में यह कारनाम किया। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे टेस्ट में वेस्टइंडीज के 10 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने पहली पारी में 88 रन पर छह विकेट लिये जबकि तीसरे दिन विंडीज की दूसरी पारी में 45 रन पर चार विकेट निकाले। 
तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के शैनन गैबरिएल(1) को बोल्ड करने के साथ मेहमान टीम की पारी को भी समेट दिया। वह इसी के साथ भारत के मात्र तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने घरेलू मैदान पर एक मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। उनसे पहले केवल कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले अन्य तेज गेंदबाज हैं। कपिल ने जनवरी 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ 146 रन पर 11 विकेट तथा चेन्नई में नवंबर 1983 में 135 रन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिये थे जबकि श्रीनाथ ने फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 13 विकेट निकाले थे।