Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

''तख्त'' सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित : करण

Posted at: Oct 16 2018 3:50PM
thumb

मुंबई। ऐतिहासिक फिल्म 'तख्त' के निर्देशन के लिए तैयार बॉलीवुड के फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि यह फिल्म सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि यह फिल्म इतिहास की गरिमा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

करण ने संवाददाताओं से कहा, "यह फिल्म सच्ची ऐतिहातिक घटना पर आधारित है। यह पूरी तरह इतिहास में मौजूद है और इसलिए इसे उस तरीके से बताना महत्वपूर्ण है, जिस तरीके से यह घटी है।" यह पूछे जाने पर कि 'पद्मावत' के साथ जो कुछ हुआ, उसके बाद इस शैली पर फिल्म बनाना जोखिम भरा नहीं लगा?

इस पर करण ने कहा, "यह इतिहास की मेरी व्याख्या नहीं है। इसकी कहानी मुगल साम्राज्य पर आधारित है, जिसे लोग जानते हैं। प्रत्येक लेखक और निर्देशक इतिहास की व्याख्या करते हैं, लेकिन इस मामले में, हम अपना कुछ भी नहीं जोड़ रहे हैं। यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है और हम इसे बहुत गरिमा के साथ कर रहे हैं।" फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर, जाह्न्वी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कलाकारों को चुनना उनके लिए मुश्किल रहा? इस पर उन्होंने कहा, "कुछ हद तक हां, लेकिन आखिरकार मैं फिल्म के कलाकारों से खुश हूं। मुझे लगता है कि यह एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसकी कास्टिंग में वक्त लगा।" वह जल्द ही 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले टैंलेंट हंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मेजबान के रूप में दिखेंगे।