Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

मॉइश्चराइज़र खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

Posted at: Oct 23 2018 12:27PM
thumb

मॉइश्चराइजर को केवल ठंड के मौसम में ही नहीं लगाया जाता। इसे 12 महीने रोजाना ही नाहने के बाद शरीर व त्वचा पर लगाना चाहिए। मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनता है, लेकिन इसकी सिर्फ परतें ही नहीं चढ़ाना है बल्कि इसे सही तरीके से लगाना भी उतना ही जरुरी है।

तो आइए, जानते हैं मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका और इसे लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
 
सबसे पहले तो सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करें। हर किसी की त्वचा अलग-अलग होती है। किसी की ऑइली, किसी की नार्मल तो किसी की ड्राय। ऐसे में अपनी त्‍वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर चुनें।
 
मॉइश्चराजर को अंगुलियों के पोरों की सहायता से डॉट्स में लगाएं, इसके बाद गोलाई में मसाज करते हुए लगाएं। इससे त्वचा को नरिशमेंट मिलेगा और ग्लो आएगा।
 
मॉइश्चराइजर को सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, गले, हाथ व पैरों पर भी लगाएं। 
 
ऑइली त्वचा पर ऑइली फ्री या नार्मल मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। नार्मल त्वचा पर नार्मल मॉइश्चराइजर वहीं ड्राय त्वचा के लिए ऑइल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।
 
त्वचा की गंदगी साफ किए बिना मॉइश्चराइजर कभी न लगाएं। गंदगी व मेली त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाने से पिंपल्स भी हो सकते हैं।
मॉइश्चराइजर में एसपीएफ प्रॉपर्टी होगी तो और भी अच्छा होगा यह आपको सन प्रोटेक्शन भी देगा।
 
मॉइश्चराइजर लगाने का सही समय है नहाने के बाद या जब भी आप हाथ-मुंह धोएं उसके बाद यानी हमेशा त्वचा की सफाई करने के बाद ही इसे लगाएं तब यह त्‍वचा के अंदर तक जाकर त्‍वचा को कोमल बनाएगा।