Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

राफेल डील : सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ - कीमत पर अभी नहीं होगी कोई बात

Posted at: Nov 14 2018 3:38PM
thumb

नई दिल्‍ली। राफेल डील के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर बुधवार को अहम सुनवाई हो रही है। अदालत राफेल सौदे की कीमत और उसके फायदों की जांच करेगा। केंद्र ने पिछली सुनवाई में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत और उसके फायदे के बारे में कोर्ट को सीलबंद दो लिफाफों में रिपोर्ट सौंपी थी।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ इस मामले में अहम सुनवाई कर रही है। याचिकाकर्ताओं ने सौदे की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की है। अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हमने राफेल पर दाम की जानकारी साझा कर दी है, लेकिन इसको रिव्यू करना एक्सपर्ट का काम है। इसको न्यायपालिका रिव्यू नहीं कर सकती है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि वह राफेल विमान की कीमतों पर नहीं वायु सेना की जरूरतों पर चर्चा कर रही है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि कीमत पर कोई भी चर्चा तभी हो सकती है, जब इन तथ्यों को सार्वजनिक पटल पर आने की अनुमति दी जाएगी।