Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

नींद में खर्राटे सताते हैं तो अपनाएं ये टिप्‍स

Posted at: Nov 26 2018 12:11PM
thumb

कई लोगों को खर्राटें आते हैं व वो इससे परेशान रहते हैं। कुछ लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन खर्राटों को हल्के में न लें, क्योंकि ये स्लीप ऐप्निया जैसे डिस्ऑर्डर या किसी दूसरी गंभीर बीमारी का इशारा हो सकते हैं। इसलिए केवल नाक को दबाने या नोज़ स्ट्रिप्स लगाने में ही इस समस्या का का हल नहीं है। एक स्वस्थ बॉडी के लिए सुकून की नींद सबसे ज़रूरी होती है। लेकिन कई बार नींद में ज़ोर-ज़ोर से खर्राटे लेने वाले तो सो रहे होते हैं, तो उन्हें पता नहीं होता है कि आसपास वालों पर क्या गुज़रती है। आप भी इससे परेशान हैं तो बता देते हैं कुछ टिप्स।
 
करवट लेकर सोएं : अगर आप पीठ के बल सोती हैं, तो इस मुद्रा में आपके गले व जीभ पर ज़्यादा दबाव बनता है व खर्राटे आने की संभावना बढ़ जाती है । इसे दूर करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप करवट लेकर सोएं।
 
पेपरमिंट तेल : पेपरमिंट तेल नाक के पैसेज को खोलने व गले के मोटे टीशूज़ को सिकोड़ने में मदद करता है । इससे खर्राटों को रोकना सरल हो जाता है । तेल की दो से तीन बूंदें हाथ में लेकर या रुमाल में रखकर रोज़ाना सूंघें। भाप लेने के लिए भी इस तेल का प्रयोग किया जा सकता है।
 
मेथी दाने : मेथी में फ़ायटो-न्यूट्रीएंट्स के साथ-साथ ऐंटीऑक्सीडेंट व ऐंटीवायरल गुण पाए जाते हैं । यह आपके पाचन को दुरुस्त करती है। पाचन का खर्राटों से सीधा संबंध होता है, इससे खर्राटों को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए रोज़ाना रात को आधा चम्मच मेथी पाउडर पानी के साथ पिएं। ऐसा हर दिन करने से धीरे-धीरे खर्राटों की आवाज़ कम होने लगेगी।