Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

रायपुर : पांच करोड़ के नकली नोटों के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

Posted at: Dec 3 2018 12:01PM
thumb

रायपुर। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच करोड़ रुपए के नकली नोटों के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह स्थित रजत प्राईम काम्लेक्स में निखिल कुमार सिंह के मकान पर छापामार कार्रवाई की। 
टीम ने मकान से दो हजार रुपए के पांच करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ ही नोट छापने में उपयोग किये जाने वाले प्रिंटर, लैपटॉप व कटिंग मशीन जप्त की गई। इस कारोबार में निखिल की पत्नी पूनम अग्रवाल भी शामिल थी। पुलिस ने इतनी मात्रा में नकली नोट देखे तो उसके होश उड़ गए।
दो-दो हजार के हैं जाली नोट, छपाई का सामान जब्त
पुलिस को सूचना मिली थी कि अमलीडीह स्थित एक घर में करोड़ों का कैश रखा हुआ है। इस पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तस्दीक की। पता चला कि बिहार निवासी निखिल कुमार सिंह के अमलीडीह के मकान में करोड़ों रुपए रखे हुए हैं। इस पर दबिश दी गई और वहां से निखिल और पत्नी पूनम अग्रवाल को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया।

ऐसे खपाते थे नकली नोट
ये आरोपी बड़ी-बड़ी कंपनियों के माध्यम से नकली नोटों को खपाते थे। इसके लिए वे कंपनियों को अपने झांसे में लेते थे। दरअसल आरोपी बड़ी कंपनियों के सीएसआर मद से करोड़ों का चंदा उनके एनजीओ को मिलने की बात बताकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे। निखिल और पूनम से पूछताछ जारी है। कुछ नई जानकारी और आ सकती है।  
बैंक की फ्रेंचायजी ले रखी है
आरोपी निखिल कुमार ने रायपुर में पिरारी सोल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड के नाम से आईसीआईसीआई बैंक के सीएसपी सेंटर की फ्रेंचायजी ले रखी है। पूर्व में वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था जिसमें वह सफल नहीं हो पाया, दिल्ली में ही अपने एक मित्र के माध्यम से उसे इस तरह की कार्य की जानकारी मिली जिस पर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह कार्य प्रारंभ किया था।