Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

डॉक्टर ने 35 किमी दूर से रोबोट के जरिए की हार्ट सर्जरी

Posted at: Dec 6 2018 9:38AM
thumb

गांधीनगर। अपेक्स हार्ट इंस्टिट्यूट के चीफ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर तेजस पटेल और उनकी टीम ने बुधवार को कुल 5 मरीजों की सर्जरी की। इन मरीजों की पहचान को पूरी तरह गुप्त रखा गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एक अधेड़ उम्र की महिला को दिल का दौरा पड़ा था और इलाज के दौरान वह रोबोटिक सर्जरी के इस प्रयोग के लिए राजी हो गई।
 
भारत में यह पहला मौका है जबकि रोबोट की सहायता से इस तरह हॉस्पिटल से दूर रोबोटिक सर्जरी की गई। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि दुनिया के किसी भी कोने में इंटरनेट से रोबोट आॅपरेट करके सर्जरी की जा सकती है। करीब दो साल पहले अपेक्स हार्ट इंस्टिट्यूट ले लिए डॉक्टर तेजस पटेल ने यह रोबोट सिस्टम लगभग 9.50 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा था।
 
तब से इस रोबोट की सहायता से कई सर्जरी की गई, लेकिन बुधवार को कैथलैब से 32 किलोमीटर दूर रहकर रोबोट को निर्देश देकर सर्जरी को अंजाम दिया गया, जो मेडिकल साइंस में एक बड़ी उपलब्धि है। जब डॉक्टर तेजस अपने इस अभियान को अंजाम दे रहे थे तब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित की जाने माने लोग अक्षरधाम मंदिर में मौजूद थे।