Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

15 दिसंबर के बाद से ही पड़ेगी एमपी मे कड़ाके की ठंड : मौसम विभाग

Posted at: Dec 9 2018 11:23AM
thumb

भोपाल। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में 15 दिसंबर के बाद ही ठंड अपना असर दिखाएगी।  सर्दी के लिए जरूरी कारक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मध्यप्रदेश को प्रभावित नहीं कर सका है। अगर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का केंद्र जम्मू-कश्मीर होता तो इस समय भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही होती, लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का केंद्र हिमालय है। बर्फीली हवाओं को रुख भी विपरीत दिशा में है। इसलिए कड़ाके की सर्दी का दौर अभी शुरू होने की उम्मीद कम है। प्रदेश में कुछ स्थानों को छोड़कर शेष स्थानों पर दोनों ही तापमानों में घट-बढ़ बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने दी है। विभाग के अनुसार कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहेगा।