Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

संयुक्त अभ्यास में भारतीय वायु सेना के विमान उडाएगे रूसी पायलट

Posted at: Dec 9 2018 4:17PM
thumb

 नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना और रूसी फेडरेशन एयरोस्पेस फोर्स के बीच सोमवार से संयुक्त अभ्यास एवियाइन्द्र शुरू हो रहा है जिसमें रूसी पायलट भारतीय विमानों का उड़कर अपने रणकौशल का परिचय देंगे। राजस्थान के जोधपुर में 10 से 21 दिसम्बर तक होने वाले इस अभ्यास का उद्घाटन सोमवार को होगा। दोनों के बीच इससे पहले द्विपक्षीय अभ्यास एवियाइन्द्र का आयोजन 2014 में रूस में किया गया था।  इस अभ्यास की विशेषता है कि इसमें मेहमान पायलट अपने विमान लेकर नहीं आते और मेजबान देश के विमानों के साथ ही अभ्यास में शामिल होते हैं। वर्ष 2014 में भारतीय पायलटों ने रूसी विमान उड़ाये थे तो इस बार रूसी पायलट भारतीय विमानों पर हाथ आजमाएगे। अभ्यास दो चरणों में होगा और इसमें दोनों देशों के पायलट बेहतर तालमेल के साथ-साथ अपने अनुभव तथा रणकौशल साझा करेंगे।