Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

नीरव मोदी को झटका - DRT ने 7,000 करोड़ की वसूली मामले में भेजा नोटिस

Posted at: Dec 10 2018 12:53PM
thumb

मुंबई। ऋण वसूली अधिकरण (डीआरटी) ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाए की वसूली के लिए भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी, उसके परिवार के सदस्यों और उसकी कंपनियों को सोमवार को नोटिस भेजा। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने 7,029 करोड़ रुपये वसूलने के लिए जुलाई अधिकरण से गुहार लगाई थी।
इसके छह महीने बाद डीआरटी-1 रजिस्ट्रार, ए. मुरली ने वसूली का यह नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि आरोपी-प्रतिवादी नीरव मोदी और अन्य को संबंधित संपत्तियों से संबंधित किसी भी तरह का लेनदेन करने, इन्हें स्थानांतरित करने से रोक दिया गया है। डीआरटी के नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें 15 जनवरी, 2019 तक का समय दिया गया है जिसमें विफल होने पर पंजाब नेशनल बैंक की याचिका पर एकतरफा फैसल होगा।