Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

देश

गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा, कहा - रिजर्व बैंक में काम करना सम्मान की बात

Posted at: Dec 10 2018 5:35PM
thumb

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। रिजर्व बैंक और सरकार के बीच पिछले कुछ समय से तनानती चल रही थी। हालांकि पटेल ने कहा है कि उन्होंने बेहद निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उर्जित पटेल ने अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक में काम करना सम्मान की बात है।
सेक्शन 7 के तहत सरकार रिजर्व बैंक को आम जनता के हितों को लेकर निर्देश दे सकती है। इस सेक्शन का अब तक उपयोग नहीं हुआ था। सरकार और उर्जित पटेल के विवाद के बाद रिजर्व बैंक ने बोर्ड बैठक भी बुलाई थी। इसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी।