Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

अयोध्या में मंगलवार से शुरू होगा रामायण मेला

Posted at: Dec 10 2018 7:02PM
thumb

अयोध्या। श्रीरामजानकी के शुभ विवाह के मांगलिक पर्व के अवसर पर 36वां रामायण मेला मंगलवार से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में शुरू हो रहा है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं रामायण मेला समिति के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और मेला समिति के महामंत्री शीतला सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि सरयू सलिला के पावन तट पर स्थित रामकथा पार्क में आयोजित चार दिवसीय रामायण मेला का शुभारम्भ शंकराचार्य वासुदेवानन्द प्रयागराज करेंगे।

मेले का समापन 14 दिसम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि अनेक धर्माचार्य, संत, महात्मा देश विदेश के रामायण मर्मज्ञ तथा विद्वान मेले में भाग लेंगे। मेले में रासलीला, प्रवचन तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि समाजवादी नेता डा. राम मनोहर लोहिया ने रामायण मेला के आयोजन की परिकल्पना साठ के दशक में की थी जबकि 1973 में पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी ने चित्रकूट में रामायण मेला आयोजित किया था। अयोध्या में इसकी शुरुआत 1982 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र ने किया था।