Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

साइनस की समस्या को दूर करती है लौंग

Posted at: Dec 13 2018 3:29PM
thumb

लौंग खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ साथ आप को कई समस्यायों से बचाता है। इस की तासीर गर्म होती है। लौंग में यूजेनॉल की मात्रा होती है जो साइनस और दांद दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए सहायक है।
दांत में दर्द होने पर पर रुई से थोड़ा-सा लौंग का तेल दाँत पर लगाएं। इससे आपका दर्द कम हो जाएगा।
पीड़ादायक मांसपेशियों की मालिश के लिए लौंग तेल का उपयोग करें, आराम मिलेगा।
गैस की प्रॉब्लम से परेशान है तो 2 लौंग पीसकर उबलते हुए आधा कप पानी में डालें। फिर कुछ ठंडा होने पर पी लें। इसके से आप कुछ समय में गैस की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकतें हैं।