Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

पीवी सिंधु ने रचा इतिहास - बनीं वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय

Posted at: Dec 16 2018 6:20PM
thumb

मुंबई। जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु ने ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट का विजेता बनीं हैं। सिंधु ने ओकुहारा को हराकर पिछले साल मिले हार का बदला भी पूरा कर लिया है।
बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का सामना पिछले साल फाइनल में हुआ था जिसमें ओकुहारा ने सिंधु को हरा दिया था। इस जीत के साथ ही सिंधु बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। यह उनका 14वां करियर खिताब और सीजन का पहला खिताब है। 
वर्ल्ड के छठे रैंकिग पर काबिज सिंधु ने दूसरे रैंक के खिलाड़ी ओकुहारा को शानदार मात दी है। मैच में आक्रमक शुकूआत के साथ सिंधु ने एक समय 14-6 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की। उन्होंने 12 में से 10 अंक जीते और 16-16 के स्कोर पर सिंधु की बराबरी कर ली। सिंधु ने इसके बाद फिर लय हासिल कर यह गेम 21-19 से जीता। सिंधु ने यह खिताबी मुकाबला 62 मिनट में जीता। नोजोमी ओकुहारा और सिंधु इस मैच से पहले दोनों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मुकाबले जीते थे लेकिन इस जीत के बाद सिंधु का पलड़ा अब भारी हो गया है।
लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट के लिए जगह बनाने वाली सिंधु ने शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज बेवेन झांग को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-15 से मात देकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था। उधर, टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वालिफाई करने वाले वर्ल्ड नंबर-14 भारत के समीर वर्मा फाइनल में नहीं पहुंच पाए। समीर को सेमीफाइनल में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-2 चीन के शी यूकी ने कड़े मुकाबले में 12-21, 22-20, 21-17 से हराया।