Wednesday, 17 April, 2024
dabang dunia

ज्योतिष

प्रथम सोमवार को महामाया धारी शिव की कैसे करें पूजा

Posted at: Jul 22 2019 2:09AM
thumb

आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार का आगमन श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि एवं पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में हो रहा है जो की शुभ है।

पौराणिक मत के अनुसार श्रावण माह में शिव की पूजा, अभिषेक, शिव स्तुति एवम् मंत्र जाप का विशेष महत्व है। विशेषतः श्रावण सोमवार को महादेव की आराधना से शिव और शक्ति दोनों की कृपा प्राप्त होती है ।
सामान्यतः श्रावण मास के सभी सोमवारों में शिव पूजन का विधान है परंतु अलग अलग शिव स्वरूपों का भी पूजन विधान शास्त्रों में प्राप्त होता है।
सावन के प्रथम सोमवार को महामायाधारी भगवान शिव की आराधना की जाती है। शिवलिंग में महामाया भारी शिव का आवाहन करते हुए शिव पूजन एवं अभिषेक आदि कृत्य किए जाते हैं।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवलिंग पर एक मुट्ठी चावल अर्पित करने से शिव की प्रसन्नता होती है तथा मनुष्य की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।