Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

ऑटोमोबाइल

विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च

Posted at: Mar 23 2019 4:48PM
thumb

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी अपनी फेमस कार विटारा ब्रेजा को नए लुक में पेश करने की तैयारियां कर रही है। विटारा ब्रेजा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मारूति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को 2016 में भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी तीन साल बाद इस पॉपुलर कार का नया अवतार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है।
 
कम्पनी इस बार विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ज्यादा विजुअल चेंज नहीं देखने को मिलेंगे। विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन में रिडिजाइन्ड ग्रिल और अपडेटेड बंपर्स दिए जा सकते हैं। कार के फ्रंट में नए LED हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस कार में स्मार्ट स्टूडियो इंफोटेंटमेंट भी मुहैया कराया जा सकता है. इसके अलावा नई विटारा ब्रेजा में अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
 
कंपनी नई विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर E15A डीजल इंजन दे सकती है. वहीं नई विटारा में पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी नए मॉडल में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी प्रोवाइड करा सकती है। इसमें दिया गया नया 1.5 लीटर डीजल इंजन फिलहाल मौजूद मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार होगा। भारतीय बाजार में नई विटारा ब्रेजा का मुकाबला महिन्द्रा TUV 300, फोर्ड EcoSport और टाटा की Nexon से होगा।