Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

दोपहिया वाहन बीमा के नियमों में हुए तीन बड़े बदलाव

Posted at: Apr 14 2019 1:47PM
thumb

मुंबई। भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण (इरडा) ने वाहन बीमा कराना महंगा कर दिया है। इरडा ने अब दोपहिया वाहन बीमा के नियमों में तीन बड़े बदलाव कर दिए हैं, जो लागू हो गए हैं। अब दोपहिया वाहन मालिकों को गाड़ी खरीदते वक्त पांच साल का थर्ड पार्टी बीमा लेना होगा। इसमें किसी तरह का ढिलाई नहीं होगी। हालांकि ओन डैमेज बीमा एक साल के लिए ले सकते हैं।
इससे वाहन की एक्स शो-रूम कीमत में इजाफा हो जाएगा। इससे करीब 10 से लेकर 50 हजार रुपये तक का खर्चा बढ़ने की उम्मीद है। यह बीमा बाइक और स्कूटर की कीमत के अनुसार तय होता है। हालांकि पुरानी गाड़ियों पर इस नियम का असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इस नियम से ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है। 1000सीसी से ज्यादा वाली गाड़ियों पर बीमा कवर लेने के लिए ग्राहकों को 45 हजार रुपये खर्च करने होंगे।