Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

फोर्ड ने लॉन्च की ये शानदार कार - जानें कीमत और फीचर्स

Posted at: May 15 2019 1:46PM
thumb

नई दिल्ली। फोर्ड ने अपनी एस्पायर सब-कॉम्पैक्ट सेडान का ब्लू एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे एस्पायर सेडान के टाइटेनियम वेरिएंट पर तैयार किया गया है। एस्पायर ब्लू पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत क्रमशः 7.51 लाख रुपये और 8.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। इस लिहाज़ से ब्लू वेरिएंट टाइटेनियम वेरिएंट से 25,000 रुपये महंगा है। 
एस्पायर के अन्य वेरिएंट की तुलना में ब्लू एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो कार को स्पोर्टी लुक देने में मदद करते हैं। कार के एक्सटीरियर पर मिलने वाले इन बदलावों की बात करें तो, इनमें कार के अलॉय व्हील (15-इंच), आउटसाइड रियरव्यू मिरर, डोर हैंडल, फ्रंट ग्रिल और रूफ पर ब्लैक फिनिशिंग शामिल है।
इसके अलावा कार की फॉग लैंप हाउसिंग पर ब्लू कलर एक्सेंट और डोर व बूटलिड पर स्पोर्टी स्टीकर दिए गए हैं। कार के केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। साथ ही, इसकी सीटों पर ब्लू स्टिचिंग, डोर पर ब्लू हाईलाइट और बैकरेस्ट पर 'ब्लू' बैजिंग दी गई है। 
एस्पायर ब्लू कुल तीन एक्सटीरियर कलर
मूंडस्ट सिल्वर, ऑक्सफ़ोर्ड व्हाइट और स्मोक ग्रे में उपलब्ध होगी। कंपनी एस्पायर ब्लू पर 5-साल/1 लाख किमी की वारंटी भी दे रही है। 
फीचर्स
फीचर्स के लिहाज़ से एस्पायर ब्लू में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, नेविगेशन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, रियर व्यू कैमरा, पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) फीचर दिए गए हैं। 
इंजन और ट्रांसमिशन
फोर्ड एस्पायर ब्लू 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो क्रमशः 96 पीएस/120 एनएम और 100 पीएस/215 एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। दोनों इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे।