Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

भारत में लॉन्च हुआ ये नया ई-स्कूटर - माइलेज भी है शानदार

Posted at: Jun 11 2019 2:57PM
thumb

मुंबई। नई जयपुर आधारित स्टार्ट-अप कंपनी BattRE ने भारतीय बाजार के लिए अपनी इलेक्ट्रिक रेंज स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर की कीमत 65 हजार रुपये एक्सशोरुम रखा है। BattRE कंपनी अपनी ई-साइकिल के साथ अब ई-मोबिलिटी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। हालांकी अभी इस BattRE इलेक्ट्रिक स्कूटर का कोई नाम नहीं रखा गया है, लेकिन फिलहाल के लिए इसे ई-स्कूटर बोला जा रहा है।
इस स्कूटर को शानदार लुक देने के साथ कई शानदार फीचर्स जैसे कीलेस स्टार्ट, अंडर-सीट स्टोरेज, यूएसबी पोर्ट, रियर रिवर्स और एक मोटरसाइकिल जैसा हेंडल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल कंपनी द्वारा इस स्कूटर को देश के कुछ चुनिंगा शहरों, नागपुर, हैदराबाद, अनंतपुर और कुरनूल में लॉन्च किया है। यही नही कंपनी देश में चार्जिंग स्टेशन्स पर भी काम कर रही है।
इस नए BattRE इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो कि बैटरी यूसेज, टेम्परेचर और ऑडोमीटर दी जाती है। वहीं इसमें राइडर्स के सेफ्टी के लिए डे रनिंग लाइट्स, रियर रिवर्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ टायर लॉक, फ्रंट और रियर ब्रेक्स के साथ चौड़े ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर के बॉडी को तैयार करने में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया है।
इस स्कूटर में इस्तेमाल किए गए बैटरी का कुल वजन केवल 65 किलोग्राम है और सिंगल चार्जिंग के साथ मैक्सिमम 90 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है। इस ई-स्कूटर में 48 वोल्ट का 30Ah लिथियम आयरन फॉस्फेस बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लेती है।