Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Hyundai ने लॉन्‍च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार - जानें कीमत और फीचर्स

Posted at: Jul 11 2019 12:31PM
thumb

मुंबई। Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV का Kona को लांच कर दिया है और अभी सिर्फ इसे एक वेरियंट में उतारा गया है। हम आपको कोना इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 450 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
कोना इलेक्ट्रिक को चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है और कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर भारत में कुछ जगहों पर डीसी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराएगी। चार्जिंग खत्म होने पर आपको इस कार में रोडसाइड चार्ज असिस्टेंस का विकल्प भी मिलेगा।
 इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। इसमें आपको एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और रियर कैमरे जैसे फीचर्स भी है। इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।