Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मार्केट में धमाका करने की तैयारी में हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट

Posted at: Aug 25 2019 3:48AM
thumb

मुंबई। मारुति सुजुकी को टक्कर देने वाली कार निर्माता कंपनी हुंडई इस साल भारत के मार्केट में धमाका करने की तैयारी में है। हुंडई अपनी कार बदलाव करते हुए नई कार एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। हुंडई की जल्द लॉन्च होने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा और फेसलिफ्ट ट्यूसॉन में भी नई कास्केडिंग ग्रिल आएगी। इस कार को भारत में कई बार टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है। एलांट्रा को सेडान सेगमेंट में सबसे बेहतरीन कारों में से एक माना जाता है। बदलाव से एलांट्रा फेसलिफ्ट का लुक बिल्कुल ही नया हो गया है। हुंडई की सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल के साथ नयी डिजाइन के हेडलैंप, वी-आकार के एलईडी डीआरएल, त्रिकोण फॉग लैंप और दमदार बोनट कार को एक शानदार लुक देते हैं। कार के बम्पर, रियर टेल लाइट, फॉग लैंप आदि को भी नया रूप दिया गया है।
 
एलांट्रा के इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है, हालांकि उम्मीद यह है की हुंडई कार में नई 8.0 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगाएगी, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करेगी। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एलांट्रा फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग और इबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) एबीएस ब्रेक लगाए जाएंगे। इसके साथ ही रिवर्स कैमरा, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स भी दिए जाएंगे। एलांट्रा के वर्तमान मॉडल के इंजन विकल्प नए एलांट्रा फेसलिफ्ट में भी उपलब्ध होंगे। इंजन बीएस-6 मानक के अनुसार होगा। 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की ताकत के साथ 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा।