Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मारुति सुजुकी संयुक्त उद्यम के जरिए वाहन विखंडन इकाई लगाएगी

Posted at: Nov 7 2019 1:55PM
thumb

नई दिल्ली। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी, मारुति सुजुकी 2020-21 के बीच टोयोटा त्सुशो समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर कंपनी) के जरिए नोएडा में वाहनों के विखंडन एवं रीसाइक्लिंग की एक इकाई की स्थापना करेगी। इस संयुक्त उद्यम में मारुति सुजुकी इंडिया और टोयोटा त्सुशो समूह की बराबर की हिस्सेदारी होगी। इस तरह से दोनों कंपनियां मिलकर मारुति सुजुकी टॉयटसू इंडिया (एमएसटीआई) प्रा. लि. नाम से 2020-21 के अंदर उत्तर प्रदेश के नोएडा में विखंडन एवं रीसाइक्लिंग इकाई की स्थापना करेंगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "एमएसटीआई एंड ऑफ लाइफ वाहनों (ईएलवी) की खरीद और विघटन के लिए जिम्मेदार होगी। बयान में बताया गया है, "इस प्रक्रिया में भारतीय कानूनों और वैश्विक रूप से अनुमोदित गुणवत्ता एवं पर्यावरण मानकों के अनुसार पूर्ण ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन शामिल होगा।