Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

हीरो ने बंद की अपनी ''पुरानी'' स्प्लेंडर और HF डीलक्स बाइक

Posted at: Dec 1 2019 1:08PM
thumb

नई दिल्ली। दो पहिया निर्माता मशहूर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बीएस 4 मॉडल्स (भारत स्टेज 4) के 50 से ज्यादा वेरियंट्स का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी ने जिन टू-वीलर का प्रोडक्शन बंद किया है, उनमें हीरो स्पेंल्डर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर के अलावा प्लेजर स्कूटर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीलरशिप्स को इस फैसले के बारे में बता दिया गया है। इन 4 प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन बंद होने के साथ ही डीलरशिप्स में ये मॉडल्स स्टॉक उपलब्ध होने तक ही मिलेंगे। हीरो स्पेंल्डर और एचएफ डीलक्स दोनों की कंपनी की मंथली सेल्स में 4.5 लाख यूनिट्स से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी जल्द ही इन बाइक्स के बीएस6 वेरियंट लाएगी।
बता दें, कंपनी अब बीएस-6 बाइक्स बेच रही है। पहली बीएस-6 कम्पलाइंट वाली बाइक कंपनी ने Splendor iSmart लॉन्च की थी। कंपनी ने इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,990 रखी थी। बीएस-6 स्पलेंडर आईस्मार्ट को लेकर कंपनी ने कहा था कि स्पलेंडर आईस्मार्ट को देश में चरण बद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। ये बाइक सिर्फ कंपनी की ही नहीं बल्कि देश की भी सबसे पहली बीएस-6 बाइक है। हीरो के बाद ही टीवीएस जैसी बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने भी बीएस-6 बाइक लॉन्च की है।